• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे बीकानेर, दिवंगत रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से की मुलाकात

Union Minister Shekhawat arrives in Bikaner, meets the family of the late Rameshwarlal Dudi - Bikaner News in Hindi

बीकानेर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को राजस्थान के बीकानेर जिले पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री शेखावत ने बीकानेर के इतिहास और वर्तमान राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी। केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे उस मुश्किल दौर के पुरुष थे जब भारत कठिनाइयों से गुजर रहा था। अंग्रेजों की भारत में सत्ता स्थापित होने के बाद भी महाराजा गंगासिंह ने कई ऐसे काम किए जो आज भी याद किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "दूरदृष्टात्मक महाराजाओं ने जो कार्य किए हैं, वे सदियों तक याद रखे जाएंगे और सत्ता में बैठे लोगों के लिए वे एक प्रकाश पुंज का काम करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे।"
लोकतंत्र में जनभावना के महत्व पर बल देते हुए शेखावत ने कहा, "जनभावना के विरुद्ध काम हो, ऐसा लोकतंत्र व्यवस्था में संभव नहीं है। जनभावना का सम्मान होना चाहिए और होगा।"
केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "बंगाल में अराजकता का माहौल है, वहां कोई दिन में और रात में सुरक्षित नहीं है।"
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं पर दुराचार होना बंगाल में कोई नई घटना नहीं रह गई है, जबकि महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी असंवेदनशील बयान दिए जाते हैं, और विश्वास जताया कि "लोकतंत्र में आने वाले चुनाव में वहां की महिलाएं, बहनें उसका जवाब निश्चित रूप से देने वाली हैं।"
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "बिहार की जनता जानती है कौन चारा चोर है, कौन घोटालेबाज है।" फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता ने विपक्ष की सच्चाई जान ली है और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Union Minister Shekhawat arrives in Bikaner, meets the family of the late Rameshwarlal Dudi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rameshwarlal dudi, bikaner, gajendra singh shekhawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved