बीकानेर। ईआरओ नेट का दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण गुरूवार को समाप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीकानेर एवं चूरू के ईआरओ ने ईआरओ नेट की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि समस्त ईआरओ एवं एईआरओ निर्वाचन विभाग की नई व्यवस्था को भलीभांति समझें तथा आयोग के निर्देशानुसार क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े़ समस्त कार्मिकों को इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारी, निर्वाचन आयोग से संबंधित सभी परिपत्रों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें। इस कार्य में पूर्ण सावधानी बरतना जरूरी है।
जिला कलक्टर ने कहा कि मतदाता सूची, चुनाव प्रक्रिया का महत्त्वपूर्ण अंग है। मतदाता सूचियों का अपडेशन समय-समय पर आयोजित अभियान के तहत होता है। इस दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे। साथ ही यह सावधानी भी रखें, कि कोई पात्र नाम नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि ईआरओ को मतदान केन्द्रों से संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। निर्वाचन प्रणाली में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान को उन्होंने आवश्यक बताया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ए. के. पिल्लई ने ईआरओ नेट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में नई प्रक्रिया बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा आरम्भ किए गए ईआरओ नेट का उद्देश्य निर्बाध तरीके से फार्म जमा कराने की प्रक्रिया संचालित करना, डाटाबेस का एक स्थान पर उपलब्धता व हैंडलिंग, मतदाता सूची की नियमित मॉनिटरिंग करना है। इस अवसर पर बीकानेर के अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, चूरू के अतिरिक्त कलक्टर राजपाल सिंह, निर्वाचन शाखा के किशन कुमार पुरोहित सहित समस्त ईआरओ मौजूद थे।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope