• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धोखाधड़ी के आरोप में तीन विदेशी गिरफ्तार

Three Iranian nationals arrested on charges of fraud - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में भारत के पुराने नोटों को चलाने के बहाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से असली रुपए ठगने के आरोप में बीकानेर पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को एक होटल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी ईरान को रहने वाले है। इन तीनों के नाम 25 वर्षीय होशयार मोहम्म्मद नियां, 47 वर्षीय सलमान उर्फ शहराम तथा 34 वर्षीय अहमद जिहाई बहले हैं। एसपी योगश यादव ने बताया कि आरोपियों के पास 10 फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट, भारतीय व विदेशी सिम कार्ड, मुद्रा एक्सचेंज कार्ड, उर्दू भाषा में लिखे कागजात तथा मादक पदार्थ सहित कुल 9 लाख 99 हजार 680 रुपये की भारत सहित विभिन्न देशों की करैंसी बरामद की है। इनमें एक लाख 13 हजार भारतीय रुपये, विदेशी करैंसी में 6 लाख 21 हजार 600 भारतीय रुपये मूल्य के 7770 अमेरिकन डॉलर, 56 हजार रुपये मूल्य के 700 यूरो, 6 हजार 130 रुपये मूल्य के 100 केनिडीयन डॉलर, 220 रुपये मूल्य के 11 ईरानी रियाल, 3 हजार 200 रुपये मूल्य के 20 सउदी रियाल, 2 लाख रुपये मूल्य के यूएई के 1000 दिरम सहित ओमान व कोरिया की करैंसी शामिल है।

घटना के अनुसार आरोपियों ने 3 फरवरी को नापासर थाना क्षेत्र में बम्बलू-नौरंगदेसर मार्ग पर एक होटल संचालक हंसराज जाट को पुराने नोट दिखाकर उसके नए नोट धोखाधड़ी से हड़पकर उसको अपना शिकार बनाया था। विदेशी नागरिक होने के कारण अन्य एजेन्सियां भी आरोपियों की जांच करेगी। आरोपी अलग अलग राज्यों में रुके थे। ऐसे में अन्य राज्यों की पुलिस से भी जांच में समन्वय किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे बीकानेर में वारदात की योजना बना रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three Iranian nationals arrested on charges of fraud
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, napasar police station, three foreign nationals, arrested, sp yogash yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved