बीकानेर। सीबीआई की हिरासत में सुसाइड करने वाले डीजीएफटी के अधिकारी का शव बीकानेर पहुंचा। अंतिम संस्कार हुआ। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में सुसाइड करने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के संयुक्त निदेशक जवरीमल बिश्नोई के घर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसके फ्लैट से 500 व 200 रुपए के नोटों के बंडल नीचे फेंके गए। इनको जवरीमल के भतीजे ने एकत्र किया। सीबीआई ने पचास लाख रुपए जब्त भी कर लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीबीआई अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि जिस दिन गिरफ्तारी हुई थी, उसी दिन घर की तलाशी ली जा रही थी। बिश्नोई की पत्नी ने रुपए से भरी एक पोटली घर की बालकनी से नीचे फेंक दी थी। ये रुपए नीचे बिश्नोई के भतीजे ने इकट्ठा किए। गिरते वक्त कुछ गडि्डयां बिखर गई थीं।
दरअसल, जवरीमल बिश्नोई को शुक्रवार को सीबीआई ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद शनिवार को ऑफिस की तलाशी के दौरान जवरीमल ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। उनके भाई संजय कुमार और दोस्त अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उसे मारा है। ऐसे में उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
उधर, जिला स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद के परिजनों ने मांग रखी थी कि इस मामले की जांच जिला स्तरीय अधिकारी करें। इसके बाद राजकोट पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाते हुए शव का रविवार शाम पोस्टमार्टम करवाया। परिजन शव लेकर राजकोट से रवाना हो गए थे और सोमवार सुबह बीकानेर पहुंचे।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, जांच का आदेश,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope