• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बजट घोषणाओं पर संबंधित विभाग जल्द से जल्द करें आवश्यक कार्यवाही : रामावतार कुमावत

The concerned departments should take necessary action on the budget announcements as soon as possible: Ramavtar Kumawat - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 बजट घोषणाओं को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग की बैठक हुई। बैठक में कुमावत ने दोनों वर्ष की बजट घोषणा पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए बजट घोषणाओं को अमल में लाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जिन विभागों को जमीन की जरूरत है वे मौका मुआयना कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहीं जमीन आवंटन को लेकर दिक्कत आ रही हो तो इसके बारे में बताएं। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांगलपुरा स्थित कृषि भवन में मृदा परीक्षण लैब स्थापित है। वहां एग्री क्लिनिक की स्थापना भी होनी है। इसको लेकर बजट आवंटन भी हो गया है। जमीन आवंटन को लेकर सीएडी को लिखा है लेकिन अब तक जमीन आवंटन नहीं हुआ है। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजकीय कन्या मुरलीधर व्यास महाविद्यालय के जमीन आवंटन मामले में स्टे चल रहा है। आवंटित हुए करीब 4.5 करोड़ रुपए भी वापस चले गए। एडीएम ने इस मामले में जल्द स्टे वैकेंट करवाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर के लिए करीब 30 बीघा जमीन की आवश्यकता बताई। इसको लेकर जयपुर रोड़, नाल रोड़ या नोखा रोड़ कहीं भी जमीन आवंटन करने हेतु आवश्यकता बताई। देवस्थान विभाग के अधिकारी ने बताया कि देशनोक करणी माता मंदिर और जिला मुख्यालय के चार मंदिरों का विकास पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाया जाना है। खेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि युवा साथी केन्द्र की स्थापना को लेकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज को पत्र लिखा था जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं होने का पत्र प्राप्त हुआ है। अब उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनोवेशन हब की स्थापना साइंस पार्क में की जाएगी। बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना को लेकर संबंधित संस्था से एमओयू हो गया है। बैठक में एडीएम सिटी रमेश देव, पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी विनोद कुमार समेत विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The concerned departments should take necessary action on the budget announcements as soon as possible: Ramavtar Kumawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, additional district collector, ramavtar kumawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved