बीकानेर।अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम को बुधवार को कुलपति डॉ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु प्रेरित हुए कहा कि अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कृषि विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय बीकानेर के अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ एन.एस.दहिया, टीम मैनेजर डॉ बी.एस.मिठारवाल समेत छात्र कल्याण निदेशालय स्टाफ किशन सिंह, मुकेश कुमार, गुरमेल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए एसकेआरएयू की 12 सदस्यीय वॉलीबॉल टीम को बुधवार को रवाना किया गया। टीम में कृषि महाविद्यालय बीकानेर,श्रीगंगानगर, मंडावा, चांदगोठी के अलावा आईएबीएम और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope