बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को श्रमदान कर ''स्वच्छता ही सेवा'' पखवाड़े की शुरुआत की गई। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। जिसके सार्थक परिणाम हम सबको नजर आ रहे हैं। प्रदेशभर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आगाज किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ एन.एस.दहिया ने बताया कि पखवाड़े की शुरुआत स्वच्छता की शपथ के साथ की गई। शपथ के बाद छात्र कल्याण निदेशालय भवन के आसपास साफ सफाई की गई। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन कृषि विश्वविद्यालय परिसर में अलग अलग स्थानों पर सफाई की जाएगी। जिसमें छात्र छात्राओं के साथ साथ शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ को भी शामिल किया जाएगा। मंगलवार को सफाई अभियान में छात्र कल्याण निदेशक डॉ एन.एस.दहिया के अलावा सह आचार्य डॉ वी.एस.आचार्य, किशन सिंह शेखावत, नेमाराम, अशोक कुमार सोनी, मुकेश कुमार, गुरमेल सिंह ने हिस्सा लिया।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope