बीकानेर। भाई के घर से जेवर नकदी चुराकर बहन प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में भाई ने अपनी सगी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसकी बहन लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख की नकदी चोरी करके भाग गई।
पुलिस के अनुसार सारुंडा गांव निवासी हरिकिशन सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि उसकी बहन तुलसी देवी का विवाह फलोदी के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र निवासी डूंगरमल सोनी के साथ हुआ। युवक की बहन 27 जनवरी को अपनी नाबालिग बेटी व बेटे के साथ उसके घर सारुंडा गई थी। इसके बाद वह दो से तीन दिन तक वहीं पर रूकी रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद दो फरवरी को युवक की बहन बिना किसी को सूचना दिए अपने छोटे बेटे को साथ लेकर घर से चली गई।जब आस-पड़ोस में पूछताछ की तो उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपने घर के सदस्यों से पूछा तो पता चला कि उसकी बहन तुलसी घर से सोने-चांदी के गहने व रुपए घर से चुरा कर ले गई है। इसके बाद पीड़ित ने फलौदी में रहने वाले जीजा डूंगरमल को फोन किया तो पता चला कि तुलसी फलोदी निवासी उमेद थानवी के साथ चली गई है। थानाधिकारी मनोज यादव का कहना है कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कई भाजपा राज्य हमारे मॉडल की नकल कर रहे, पूरा देश हमारे मॉडल को देख रहा - डीके शिवकुमार
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लाने की तैयारी शुरू
Daily Horoscope