• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऐतिहासिक संसोलाब तालाब परिसर में किया श्रमदान, जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जुटे शहरवासी

Shramdaan done in the historic Sansolab pond complex city residents gathered under the leadership of District Collector - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। शहर के ऐतिहासिक संसोलाब तालाब परिसर में शनिवार प्रातः सात बजे से श्रमदान अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारी, पुलिस के जवानों, आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आमजन लगातार ढाई घंटे श्रमदान किया।


इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर के ऐतिहासिक तालाब हमारी विरासत हैं। इन्हें सहेजकर रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी ऐतिहासिक तालाबों को साफ-स्वच्छ और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी श्रमदान के इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की नगर निगम द्वारा तालाब के कैचमेंट एरिया और आसपास के क्षेत्र को साफ किया जाए। इसके लिए आवश्यक संसाधन लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद क्षेत्र का पुनः अवलोकन किया जाएगा।

इस दौरान स्वयं सेवकों ने बड़ी मात्रा में झाड़ झंखाड़ हटाए और साफ-सफाई की। महिलाओं में इसके प्रति अपार उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भी इसके प्रति उत्साह देखने को मिला।

श्रमदान के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसडी जोशी, कोषाधिकारी धीरज जोशी, सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश स्वामी, जलदाय विभाग के एसई राजेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shramdaan done in the historic Sansolab pond complex city residents gathered under the leadership of District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shramdaan done, historic, sansolab pond, complex city residents, gathered, under the leadership, district collector, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved