बीकानेर। प्रदेश का पहला गो अभयारण्य बीकानेर जिले में स्थापित होगा। गाय और गोवंश के संरक्षण के लिए राज्य
सरकार द्वारा पहली बार गोपालन विभाग भी स्थापित किया जा चुका है। अब जिले में गो अभयारण्य स्थापित होने से निश्चित ही गो संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गो अभयारण्य स्थापित किए जाने की बात सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को जिले के सरह नथाणिया क्षेत्र में शुरू की जा रही पहली नंदी गोशाला के शिलान्यास के अवसर पर कही। शिलान्यास समारोह केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सहकारिता और गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक के आतिथ्य में हुआ।
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि नंदी गोवंश के संरक्षण के लिए प्रत्येक जिले में नंदी गोशाला खोले जाने की बजट घोषणा के तहत बीकानेर में पहली गोशाला का शिलान्यास हुआ है। इस गोशाला का निर्माण 144 बीघा क्षेत्र में किया जाएगा। किलक ने कहा कि बीकानेर में राज्य का पहला गो अभयारण्य भी स्थापित किया जाएगा।
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला अजमेर का व्यक्ति गिरफ्तार, सिर कलम करने वाले को इनाम के रूप में अपना घर देने की थी घोषणा
काली पोस्टर विवाद पर कनाडा के सांसद चंद्र आर्य बोले : 'पोस्टर देखकर दुख हुआ'
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 13 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 28 लोगों की मौत
Daily Horoscope