बीकानेर। नापासर पुलिस ने मंगलवार को दो जगह छापा मार कर जुआ खेल रहे पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। पहली कार्रवाई में तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया व दूसरी कार्रवाई में दो जुआरियों को दबोचा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। नापासर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि सूचना मिली कि गोयलों के बास में तीन जुआरी ताश के पत्तों से रुपयों का दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे मानाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल, किशन पुत्र सिताराम मेघवाल, बबलु पुत्र मोहनलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 910 रुपए जब्त किए। इसी प्रकार पुलिस ने कल्याणसर रोड पर छापामारी करते हुए अमरचंद पुत्र मोडाराम मेघवाल, श्यामसुन्दर पुत्र भंवरलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 710 रुपए जब्त किए गए।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope