• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माइक्रो क्लाइमेट जोन के अनुसार लगाएं पौधे, संरक्षण का लें संकल्पः गजेन्द्र सिंह

Plant trees according to micro climate zone, take a pledge to protect them: Gajendra Singh - Bikaner News in Hindi

-जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित, प्रभारी मंत्री ने किया पौधारोपण
बीकानेर।
75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव बुधवार को बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलाॅजिकल पार्क में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने ‘एक पौधा मां के नाम’ लगाया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत कर देश भर के लोगों से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। प्रधानमंत्री की यह अपील आज जन आंदोलन बन गई है और देश भर में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ इनके संरक्षण का संकल्प लेना जरूरी है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष सघन पौधारोपण किया जा रहा है। प्रदेश में सात करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इसी श्रृंखला में हरियाली तीज के अवसर पर 1 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग हो और प्रदेश को हरा-भरा बनाएं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार के सतत प्रयासों से आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरुकता आई है। इससे बरसात में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश विशाल भू-भाग में फैला है। इसमें कई माइक्रो क्लाइमेट जोन हैं। इसके अनुसार ही पौधे लगाए जाएं, जिससे ये जीवित रह सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज इस बात को भलीभांति जानते थे। उनके लगाए पौधे आज भी हमारे लिए उपयोगी हैं।

इससे पहले प्रभारी मंत्री ने पौधा लगाकर जिला स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला प्रमुख मोडाराम, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अतिथियों ने भी पौधारोपण किया।

संभागीय मुख्य वन संरक्षक हनुमानाराम ने अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस स्थान को ‘मातृ वन’ के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) डाॅ. दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, उप वन संरक्षक एस. शरत बाबू, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, श्याम सिंह हाडला, जितेन्द्र सिंह राजवी, भंवर जांगिड़, देवी लाल मेघवाल, अनिल पुरोहित, अनिल आचार्य सहित एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, एमएस काॅलेज की छात्राएं, वन विभाग के कार्मिक सहित आमजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Plant trees according to micro climate zone, take a pledge to protect them: Gajendra Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, forest festival, medical minister, gajendra singh khinvsar, prime minister narendra modi, ek ped maa ke naam abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved