• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचान्हिका महोत्सव : श्री 108 भगवान पार्श्वनाथ की भक्ति संगीत के साथ पूजा

Panchanhika Mahotsav: Worship of Shri 108 Lord Parshvanath with devotional music - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्रसूरि गच्छ की साध्वीश्री मरुतप्रभा की स्मृति में आसानियों के चौक के रामपुरिया मोहल्ले के श्री पार्श्वचन्द्रगच्छ बड़ा उपासरा में पांच दिवसीय (पंचान्हिका महोत्सव) के तीसरे दिन सोमवार को साध्वीश्री पद्मप्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य श्री संघ की ओर से भगवान 108 पार्श्वनाथ महापूजन तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

मंगलवार को सुबह 9 बजे दादा साहेब गुरुदेव श्री पार्श्वचन्द्र सूरि का महापूजन होगा। जिसके लाभार्थी त्रिलोकचंद, हीरालाल पारसमल, रविन्द्र कुमार रामपुरिया होंगे। बुधवार को सुबह नौ बजे श्री वृहद शांतिस्नात्र महापूजन होगा। जिसके लाभार्थी लूणीदेवी, सुन्दरलाल, धनपत सिंह व शिखर चंद बांठिया होंगे।
जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया ने बताया कि पूजन विधि विधान का कार्य साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी के नेतृत्व में संघ के सुश्रावक (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त, .दिल्ली पुलिस, राजा बांठिया, प्रमोद गोलछा व सौरभ राखेचा ने जैन विधि व आगम के मंत्रों से करवाया। साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी ने प्रवचन में कहाकि भगवान पार्श्वनाथ व उनके 108 तीर्थंस्थलों को भक्ति भाव से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। रोग, शोक, पाप, ताप दूर होते हैं।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के सूरि गच्छ के सचिव प्रताप रामपुरिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे दादा गुरुदेव श्री पार्श्वचन्द्र सूरि का महापूजन होगा। पूजा के लाभार्थी त्रिलोकचंद, हीरालाल, पारसमल, रविन्द्र कुमार रामपुरिया परिवार होगा। सांस्कृतिक में नाटक व भक्ति गीत की प्रस्तुतिः पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ श्रीसंघ व महिला मंडल के तत्वावधान में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति गीतों के साथ नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी।
सती अंजना माता का जीवन परिचय नाटक सोनू व भारती रामपुरिया के निर्देशन में मंचित किया गया। पार्श्वचन्द्र महिला मंडल, नैना चोरड़िया व वीरेन्द्र बांठिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। दान के महत्व पर रोचक व सार्थक संवाद मनीत दुग्गड व आयुष ने किया। नवकार महामंत्र पर नृत्य सुमन रामपुरिया, शशि बांठिया, वर्षा खजांची, सौमी दुगड़ व सोनू रामपुरिया ने प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panchanhika Mahotsav: Worship of Shri 108 Lord Parshvanath with devotional music
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, sadhvishree marutprabha, jain shwetambar, shri parshwachandrasuri gachchh, panchanhika mahotsav, shri parshwachandragachchh bada upasara, rampuriya locality, asani chowk, lord 108 parshvanath mahapujan, sadhvishree padmaprabha, suvratashri, cultural program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved