बीकानेर। ठुकरियासर में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर पांच साल की रुचिका के लिए बड़ी सौगात लाया। शिविर के दौरान ही उसका पंजीकरण पालनहार योजना के लिए किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिविर में एक महिला, एक बच्ची को साथ लाई। बच्ची ने बताया कि उसकी मां बोल नहीं सकती। साथ ही एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग भी है। मां अक्सर बीमार भी रहती है। पिता जैसे-तैसे मजदूरी कर घर चलाते हैं। उसने बताया कि राजस्थान सरकार मां को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देता है, जिससे कुछ गुजारा हो जाता है। आगे उसने बताया कि मां चाहती हैं कि बेटी पढ़ लिखकर योग्य बने, इसलिए 5 वर्षीया
बच्ची को पढ़ा रही है। उन्होंने पहले तो मंहगाई राहत शिविर में पंजीयन कराया। फिर शिविर प्रभारी को इशारे-इशारे में अपनी व्यथा बताई और बच्ची के लिए मदद की गुजारिश की। प्रभारी ने बच्ची के पालनहार योजना में पंजीयन हेतु निर्देश दिए। इसके बाद सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिक ने तत्काल समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करवाते हुए बच्ची रुचिका का पालनहार योजना में पीपीओ जारी करवाया। मां के चेहरे पर मुस्कराहट थी। दिव्यांग ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि पालनहार योजना के तहत मिलने वाली राशि से अब रुचिका आगे भी पढ़ पाएगी।
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एनआरआई की जमीन हड़पने के आरोप में 5 गिरफ्तार
Daily Horoscope