• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भगवान महावीर के मोक्ष दिवस पर चढ़ाया निर्वाण लड्डू

Nirvana Laddu offered on the salvation day of Lord Mahavir - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वर महाराज के निर्देशन में ढढ्ढा चौक के कोठारी भवन में शनिवार को भगवान महावीर के निर्वाण दिवस और दीपावली पर्व पर गौतम रासो की वांचना की तथा दादा गुरुदेव के इकतीसा का सामूहिक पाठ करवाया।

चतुर्विद संघ की साक्षी में कोठारी भवन में स्थापित पावापुरी तीर्थ के जल मंदिर, डागों के महावीर स्वामी मंदिर में निर्वाण का लड्डू चढ़ाया गया। नवकार महामंत्र जाप की चोहटन बाड़मेर के बंशीलाल, शायरदेवी, दीपक, स्नेहा, जिनआज्ञा सेठिया परिवार की ओर से किया गया। शुक्रवार को रात भर श्रावक-श्राविकाओं, मुनिवृंद व साध्वीवृंद ने ’’ऊं ह्रीं श्री महावीर स्वामी नाथाय नमः, ’’ऊं ह्रीं श्री महावीर स्वामी सर्वज्ञाय नमः, ’’ऊं ह्रीं श्री महावीर स्वामी पारगताय नमः, ’’ऊं ह्रीं श्री महावीर स्वामी केवलज्ञानाय नमः,’’ मंत्र का जाप किया। अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने सामयिक के साथ तपस्याएं की।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ व मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि भगवान आदिनाथ, सुगनजी महाराज के उपासरा में चतुर्विद संघ के साथ चैत्य वंदन किया गया। जैनाचार्य, मुनि संवेग रतन सागर महाराज के सांसारिक ताऊ के घर चतुर्विद संघ के साथ गए।
वहां वयोवृद्ध श्राविका माणक देवी धर्म पत्नी सुश्रावक भंवर लाल सावनसुखा परिवार के सदस्य वरिष्ठ श्रावक अजित, लोकश, ललित, नितिन, तेजस राज, गौरव राज व जैनमराज सावनसुखा सहित परिवार के बड़ी संख्या में सदस्यों ने गुरु पूजा की, गुरुजी के कुंमकुम से पगलिया करवाए तथा मंगलपाठ सुना। सावनसुखा परिवार की ओर से नवकारसी व प्रभावना से श्रावक-श्राविकाओं का अभिनंदन किया।
जैनाचार्य के सान्निध्य में ज्ञान पंचमी बुधवार 6 नवम्बर को सिद्धचक्र का महापूजन भगवान आदि नाथ मंदिर में सुबह तथा 7 नवम्बर को चन्द्र प्रभु लक्ष्मी महापूजन सुबह सवा नौ बजे प्रवचन पंडाल में होगा। ज्ञान पंचमी की आराधना सुबह सवा सात बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में होगी। ज्ञान पंचमी पर बच्चों का तीन दिवसीय शिविर ढढ्ढा चौक की ज्ञान वाटिका में शाम को आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nirvana Laddu offered on the salvation day of Lord Mahavir
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, jain acharya jin piyush sagar surishwar maharaj, gautam raso, lord mahavir nirvana day, diwali festival, kothari bhawan, dhadha chowk, group reading, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved