बीकानेर। डेंगू के वायरस को फैलाने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर साफ पानी में अंडे देता और दिन में काटता है। एक छोटे ढक्कन जितने पानी में भी लार्वा पनप सकते हैं, इसलिए घर व आसपास कहीं भी पानी एकत्र न रहने दें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें, ताकि कोई भी टाइप के मच्छर का शिकार ना बनें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य भवन सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र चौधरी ने आमजन में अधिकाधिक जन-जागरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं, क्योकि वहां स्वच्छता को जन-जन ने अपना लिया है। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, यूनिसेफ के ललित रंगा, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, एएमओ अशोक व्यास, मनोज आचार्य व अमित व्यास सहित शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों से आए नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने कहा कि तेज गर्मी के कारण मच्छरों की तादाद कम है और अभी प्रभावी एंटीलार्वा गतिविधियां की जाएं तो आगामी वर्षा के मौसम में भी बीमारियों का फैलाव नहीं हो पाएगा। एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया उन्मूलन के पड़ाव पर है। इस साल जनवरी से अब तक जिले में डेंगू का एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है और मिशन अगेंस्ट मलेरिया में जिले ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
डेंगू के लक्षण
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope