बीकानेर। बीकानेर के खारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीओपी की फैक्ट्री में रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कालासर निवासी नरेंद्र सिंह (32) पुत्र गिरधारी सिंह का शव रविवार को फैक्ट्री में मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई और पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती। जामसर थानेदार को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन परिजनों ने उनके निलंबन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
सोमवार सुबह से परिजन और ग्रामीण पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता भी उनके समर्थन में धरने पर शामिल हुए हैं। धरने पर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत और भगवान सिंह मेड़तिया, साथ ही कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह मार्शल पहुंचे। शेखावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या के आरोपियों को भागने का मौका दिया और थानेदार को महज लाइन हाजिर किया, जो कि अपर्याप्त है।
धरना देने वाले परिजनों ने 50 लाख रुपए मुआवजा और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह हुआ, लेकिन परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और उसकी वापसी की मांग की।
हत्या के आरोपियों के श्रीडूंगरगढ़ के गांव से होने की वजह से जांच भी श्रीडूंगरगढ़ थाने को सौंप दी गई है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस पर भी आपत्ति जताई है, और जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस की ओर से की जा रही जांच में पक्षपात हो सकता है।
इस मामले ने स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, और अब इस मामले की जांच की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope