• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आमजन के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी : पंकज शर्मा

Multimedia exhibition is important and useful for the general public: Pankaj Sharma - Bikaner News in Hindi

-प्रदर्शनी के चौथे दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन


बीकानेर।
हमारे जीवन और समाज में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो रहे हैं। सरकारी योजनाएं हमारे जीवन स्तर को सुधारने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं इस तरह की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी यों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से हमें जानकारी मिलती है जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक को आवश्यक रूप से उठाना चाहिए। यह बात केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में बोलते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि चिरंजीवी योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को उठाना चाहिए। योजना के तहत अल्प प्रीमियम पर 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि जो युवा 17 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड करावे, जिससे उन्हें आगामी चुनावों में मताधिकार मिल सके। सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित ना रह सके। कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने स्वच्छता को लेकर डेमो के माध्यम से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों के लिए मौखिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दर्शकों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा यहाँ पर लगाए गए विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल्स को भी देखा और उनके द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। इन विभागों में महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला अग्रणी बैंक, डाक विभाग, जिला परिषद, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि सम्मिलित हैं।
उल्लेखनीय है कि इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख घटनाओं के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल लगाए गए हैं। यह प्रदर्शनी बुधवार शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Multimedia exhibition is important and useful for the general public: Pankaj Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, multimedia exhibition, government\s public welfare schemes, pankaj sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved