• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिग्गी में डूबने से मां और दो मासूमों की मौत : बीकानेर के लूणकरणसर में मचा मातम

Mother and two children died after drowning in a ditch: mourning in Lunkaransar of Bikaner - Bikaner News in Hindi

स्थान: धीरेरां गांव, लूणकरणसर, बीकानेर

घटना का समय: 15 मई की शाम से लापता, शव 16 मई की सुबह 3 बजे मिले
बीकानेर। ज़िले के लूणकरणसर क्षेत्र के धीरेरां गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। गांव के ही एक खेत में बनी पानी की डिग्गी से शुक्रवार तड़के तीनों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना का क्रम: लापता से लेकर मौत की पुष्टि तकमृतकों की पहचान राधा देवी (32 वर्ष), उनका बेटा लोकेश (5 वर्ष) और बेटी आरजू (2 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका के भाई नत्थुराम जाट ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 15 मई की दोपहर बाद से ही उसकी बहन और दो बच्चे घर से लापता थे। जब काफी देर तक उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने अपने बहनोई बजरंगलाल जाट और अन्य परिजनों के साथ ढाणी और आसपास के खेतों में उनकी तलाश शुरू की।
सुबह 3 बजे मिली दर्दनाक सूचना
करीब तड़के 3 बजे गांव के पास ही एक खेत में बनी डिग्गी में तीनों के शव तैरते हुए दिखे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया। पोस्टमॉर्टम के लिए तीनों को अस्पताल भिजवाया गया। शवों का अंतिम संस्कार परिवार द्वारा आज किया जाएगा।
डिग्गी की गहराई बनी मौत का कारण
जिस डिग्गी में यह हादसा हुआ, उसकी गहराई 15 से 20 फीट के बीच बताई जा रही है। खेतों की सिंचाई के लिए बनाई गई यह डिग्गी खुली थी और आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। गांव के लोगों का कहना है कि इस डिग्गी में पहले भी मवेशियों के डूबने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इंसानों की मौत पहली बार हुई है।
भाई का बयान : बच्चों को बचाने में गई जान
राधा देवी के भाई नत्थुराम जाट ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि संभवतः उसका भांजा-भांजी खेलते हुए डिग्गी में गिर गए होंगे। उन्हें बचाने के प्रयास में बहन राधा भी पानी में उतरी और तीनों डूब गए। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में बनी डिग्गियों के पास सुरक्षा दीवार या जाली नहीं होती, जिससे इस तरह के हादसे आम होते जा रहे हैं। गांव के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी डिग्गियों के चारों ओर बैरिकेडिंग या जाली लगाई जाए, ताकि बच्चों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
लूणकरणसर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजन की शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या संदेहजनक परिस्थिति सामने आती है, तो उस पर भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mother and two children died after drowning in a ditch: mourning in Lunkaransar of Bikaner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mother, two children, died, lunkaransar, bikaner, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved