• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक अंशुमान सिंह ने किया भूमिपूजन और शिलान्यास

MLA Anshuman Singh performed Bhoomi Pujan and foundation stone laying - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत में बनने वाले उप जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन शुक्रवार को किया। सोलह बीघा जमीन पर 40.42 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले नए चिकित्सालय भवन से क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी। शिलान्यास के अवसर पर भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश वासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। साथ ही आधारभूत सुविधाओं में आमूलचूल इजाफा हो रहा है। उन्होंने चिकित्सालय भवन तय समय में और श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल विंग के अधिकारियों को दिए। क्षेत्र वासियों ने विधायक भाटी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी तथा उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में हाडलां सरपंच जयसिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, बीडीओ वीरपाल सिंह, एनएचएम के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन, प्रभात सिंह भाटी, मधुसुदन पंचारिया, युद्धवीर सिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार, किशन सिंह नान्दड़ा, दीपाराम गेधर, नन्दकिशोर पाईवाल, हडमान नाई, राजपाल सिंह राठौड, विनोद शर्मा, रामसिंह भाटी गुड़ाआदि मौजूद थे।

अत्याधुनिक चिकित्सालय भवन में होंगी यह सुविधाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप जिला अस्पताल में भू-तल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण करवाया जावेगा। मोर्चरी भवन व लॉन्ड्री कक्ष, किचन व अंडर ग्राउन्ड वाटर टेंक, ऑवर हेड सर्विस जलाशल, टयूब वैल, मेडीकल कचरे इत्यादि के निस्तारण के लिए बायोमेडीकल वेस्ट का निर्माण करवाया जाएगा। फायर फाईटिंग व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुविधा व मेडिकल गैस पाईप लाईन सिस्टम के साथ मैनीफॉल्ड कक्ष व एच.टी.मीटर कक्ष का निर्माण करवाया जावेगा। गंदगी व कचरे के निस्तारण हेतु ई.टी.पी. ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा, आधुनिक सुविधा युक्त 2 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ ही बाहरी डवलपमेंट के लिए सीसी रोड व वाहन पार्किंग का निर्माण करवाया जायेगा। भवन की सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे के साथ कन्ट्रोल सिस्टम भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Anshuman Singh performed Bhoomi Pujan and foundation stone laying
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, kolayat mla, anshuman singh bhati, sub district hospital, foundation stone laying, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved