|
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण पर शनिवार को बीकानेर जिले में विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास के माध्यम से आरोग्यता का संदेश दिया गया। 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य' थीम पर आधारित इस आयोजन में जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में आमजन, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, विद्यार्थी और धर्मगुरु उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला स्तरीय योग समारोह के प्रभारी डॉ. प्रभुदयाल जाट ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पहले से की गई थीं। प्रशिक्षित योग गुरुओं द्वारा प्रतिभागियों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, उज्जाई, शीतली, शीतकारी जैसे प्राणायाम के साथ-साथ ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, गरुड़ासन, चक्रासन, भुजंगासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, हलासन आदि योगासनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), नेशनल कैडेट कोर (NCC), स्काउट-गाइड संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया। वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिले के अन्य हिस्सों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए।
इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने ऐतिहासिक जूनागढ़ किले में योगाभ्यास कर न केवल स्वास्थ्य का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की थीम को भी आगे बढ़ाया।
शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सुबह साढ़े पांच बजे शहर के विभिन्न स्टेंड्स पर एकत्रित किया, जहां से उन्हें बसों के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम स्थल डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक लाया गया। हालांकि सुबह के समय अपेक्षाकृत कम बच्चे इन स्टेंड्स पर पहुंचे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक छोड़ा गया।
आयोजन में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और धर्मगुरुओं की भी भागीदारी रही। सभी ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश देते हुए नियमित अभ्यास पर बल दिया।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope