• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकानेर रेंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आनंदपाल सिंह, रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय बदमाशों समेत 180 बदमाशों को गिरफ्तार

Major police action in all the four districts of Bikaner range: 180 miscreants arrested including active miscreants of Anandpal Singh, Rohit Godara and Lawrence Bishnoi gang - Bikaner News in Hindi

अवैध मादक पदार्थ, हथियार सहित 53 वाहन किये जब्त

जयपुर। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला पुलिस के 1600 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की टीम ने रविवार अलसुबह संगठित अपराधों से जुड़े 331 से ज्यादा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर आनंदपाल सिंह, रोहित गोदारा, लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय बदमाश और बाबा राणा गैंग के मुखिया समेत 180 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, हथियार व वाहन जप्त किए गए।


अतिरिक्त महानिदेशक अपराध श्री दिनेश एनएम ने बताया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। मादक पदार्थ, अवैध हथियार इत्यादि के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही अमल में ली जा रही है।


बीकानेर आईजी रेंज ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर ओर श्रीगंगानगर जिले के 500-500 पुलिसकर्मियों की टीमों ने संगठित अपराधियों के क्रमश 95 व 75, हनुमानगढ़ के 350 पुलिसकर्मियों ने 116 और चूरू के 250 पुलिस कर्मियों ने 45 ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्यवाही में हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में वांछित तीन-तीन आरोपियों, 10 स्थाई वारंटिओं, बीकानेर पुलिस द्वारा 4 स्थाई वारंटिओं को गिरफ्तार किया गया।

180 बदमाश गिरफ्तार, नशे की बड़ी खेप पकड़ी

इसी प्रकार बीकानेर पुलिस द्वारा 42, श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा 52, हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा 48 एवं चूरू पुलिस द्वारा 18 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्यवाहियों में चारों जिलों की पुलिस द्वारा 207 किलो डोडा पोस्त 480 ग्राम अफीम, 54 ग्राम स्मैक, 500 ग्राम पॉपी और 114 क्विंटल 10 किलो अफीम के गीले पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज किए।


बुलेट प्रूफ जैकेट, शराब और वाहन जब्त


आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रेड के दौरान 11 अवैध आग्नेयास्त्र, 51 जिंदा कारतूस, दो .22 गन, 1 एयर गन, एक बुलेट प्रूफ जैकेट, दो कापा, एक तलवार और दो गंडासी जप्त कर आर्म्स एक्ट के 9 मुकदमे दर्ज किए। अंग्रेजी शराब के 15 कार्टन, देसी शराब के 257 पव्वे, 3.5 लीटर हथकढ़ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट में 8 मुकदमे दर्ज किए गए। इस अभियान में बीकानेर पुलिस द्वारा 15, श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा 25, हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा 4 और चूरू पुलिस द्वारा 9 कुल 53 वाहन भी जब्त किए हैं।


बीकानेर पुलिस ने पकड़े आनन्दपाल व रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय


उन्हें बताया कि बीकानेर पुलिस द्वारा आनंदपाल सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य और गजनेर थाने के हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह निवासी गोलरी को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एक रिवाल्वर मय दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो पॉइंट 22 गन, एक एयर गन और बुलेट प्रूफ जैकेट जब्त किया। इसी प्रकार थाना गंगाशहर के हिस्ट्रीशीटर और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य हरिओम रामावत को एक अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।


श्रीगंगानगर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे और बाबा राणा गैंग के मुखिया को किया गिरफ्तार


श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के दौरान बाबा राणा गैंग के मुखिया कुलजीत राणा और लॉरेंस गैंग के गुर्गे आशीष विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Major police action in all the four districts of Bikaner range: 180 miscreants arrested including active miscreants of Anandpal Singh, Rohit Godara and Lawrence Bishnoi gang
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner range, 180 miscreants arrested, anandpal singh, rohit godara, lawrence bishnoi, gang, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved