बीकानेर। जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम में आयोजित तीसरे जैन खेल ओलम्पिक -2023 में शनिवार को बच्चे व उनके अभिभावक और रिश्तेदार मोबाइल व घर को छोड़कर मैदान में पहुंच गए। अभिभावक अपने बच्चों की खेल प्रतिभा को देखकर प्रोत्साहित कर रहे थे। वहीं रोचक व आनंदित करने वाली बोरी दौड़ में तो बच्चों के गिरने, ठुमक-ठुमक कर चलने पर करतल ध्वनि कर रहे थे। वहीं कई अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा को मोबाइल में वीडियो व फोटो के जरिए कैद कर रहे थे।
जैन यूथ क्लब के सह सचिव दर्शन जैन सांड ने बताया कि तीसरे जैन खेल ओलम्पिक के फाइनल मुकाबले व पारितोषिक वितरण के साथ समापन रविवार शाम को होगा। कक्षा एक से दसवीं तक के बालक-बालिकाओं की 100, 200 मीटर दौड़ व सेक यानि बोरी दौड़ इंडोर गेम में कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट के फाइनल मुकाबले होंगे।
सर्वाधिक एथेलेटिक्स कक्षा एक से दसवीं तक के 172 बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट टीम के विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी, विभिन्न खेलों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, गोल्ड,सिल्वर व कांस्य पदक दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी, सदस्य एक सी पोशाक में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में लगे थे। दर्शकों की सुविधा के लिए एलईडी से विभिन्न खेलों का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा था। बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने पर उनके अभिभावक उनके खान पान की वस्तुएं साथ लेकर आएं थे। खेल मैदान के बाहर कई बच्चें व उनके अभिभावक अल्पहार की पिकनिक मनाते नजर आएं। वहीं क्रिकेट के मुकाबलों के दौरान सर्वाधिक हूटिंग हो रही थीं। दौड़ों के दौरान अभिभावक अधिक आनंदित नजर आ रहे हैं।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope