• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोलायत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Kolayat Premier League cricket tournament ends - Bikaner News in Hindi

-कोलायत में बनेगा स्वर्गीय हुकमाराम के नाम से स्टेडियम

बीकानेर। कोलायत के पिंकू माली खेल मैदान में सात दिवस पहले शुरू हुई स्व. हुकमा राम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा कोलायत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून, संस्कृति, संसदीय कार्य मंत्री उपस्थित रहे। अतिथियों में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर, बाबा फक्कड़ नाथ, स्वामी अभयानंद सरस्वती बाबा, भाजपा देहात प्रभारी ओम सारस्वत, ए.सी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, क्रिकेट नेशनल कोच नवेन्दु त्यागी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, नोखा पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट के साथ मंत्री मेघवाल द्वारा विजेता टीम गोडू और उपविजेता टीम कोलायत को ट्रॉफी, स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेन ऑफ दा मैच, मेन ऑफ दा सीरीज, बेस्ट बॉलर के साथ सभी टीमों और सभी खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुमराम मेघवाल ने मंच के बोलते हुए कहा स्वर्गीय हुक्माराम मेघवाल कोलायत विधानसभा के कार्यकर्ता के साथ पूरी लोकसभा में प्रभाव रखते थे। कोरोना जैसी महामारी में हमारे कार्यकर्ता जिंदगी से हार गए पर उनकी याद हमेशा हमारे साथ है। इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए हुकमाराम मेघवाल के नाम से खेल मंत्रालय के सहयोग से क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की। ट्रस्ट के सरक्षक तेजराम मेघवाल ने बताया आज से सात दिन पहले शुरू हुए इस मुकाबले में 16 टीमों ने भाग लिया और इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से स्वर्गीय हुक्माराम मेघवाल को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया गया है, जिसमे सर्व समाज ने सहयोग किया जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

आज के इस आयोजन में डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, श्याम सिंह हांडला,अशोक प्रजापत, किशन गोदारा,चंपालाल गेदर, पंकज अग्रवाल, मनीष सोनी, सुशील शर्मा, दीपक गहलोत, निशांत गौड़, महेंद्र ढाका, किशन डागा, विमल पारीक, विनीत पारीक, कोशल शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल, मोहन लाल ढाल महामंत्री, धर्मवीर गिरी, सवाई सिंह राजपुरोहित, सुरेश बिश्नोई, विधानसभा विस्तारक-कोलायत खिया राम सैन, विनोद धवल (पार्षद), जय राम ढाल,राजेंद्र रामावत, विकासहेतराम सियाग( पार्षद), जगदीश सोलंकी, प्रकाश बारूपाल, बजरंग सोखल (पार्षद), देवीलाल रणजीतपुरा मुरलीसैन, सुंदरलाल कांटीया, अर्जुन कड़वासरा, एडवोकेट भुरा राम मेघवाल, चोरुराम खाखुसर, अमित रामावत, सुनिल डुकिया, मनीष मेघवाल, आशीष सोलंकी, गणेश सियाग, भंवरलाल सियाणा, रामचंद्र आचार्य, मुलाराम सुम्बरा, करण, प्रेम, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राजुराम , श्रवन चरण आदि रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kolayat Premier League cricket tournament ends
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, kolayat, late hukma ram meghwal memorial trust, kolayat premier league cricket competition, union minister, arjuram meghwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved