• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाली तीज को जिले में होगा सघन पौधारोपण, एक दिन में लगेंगे लगभग दस लाख पौधे

Intensive plantation will be done in the district on Hariyali Teej, about ten lakh plants will be planted in one day - Bikaner News in Hindi

- जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
- मरुधरा बाॅयोलाॅजिकल पार्क में होगा जिला स्तरीय समारोह, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे कार्यक्रम


बीकानेर। हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को सघन पौधारोपण अभियान के तहत एक ही दिन में लगभग दस लाख पौधे लगाए जाएंगे।

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह राज्य सरकार का अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं हो। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय रखते हुए लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाना सुनिश्चित करें। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम बीछवाल स्थित मरुधरा बाॅयोलाॅजिकल पार्क में प्रातः 10 बजे से होगा। वहीं प्रत्येक ब्लाॅक में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण के इस समारोह को उत्सव की भांति मनाया जाए। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। महिलाओं को पारम्परिक लहरिया परिधान में आने के लिए प्रेरित किया जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान जिले की स्कूलों, काॅलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्काउट गाइड मुख्यालय, सड़कों के किनारे, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, आरएसआरडीसी कार्यस्थलों, मनरेगा कार्य स्थलों, ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों, औद्योगिक इकाईयों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधों की उपलब्धता तथा किस्म की जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक पौधे की जिओ टेगिंग सुनिश्चित की जाए। ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रमों में कम से कम पांच सौ पौधे लगें, यह सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तरीय समारोह के लिए स्थान चिन्हित करते हुए इसकी सूचना उपलब्ध करवाई जाए। कार्यक्रम की बेहतर माॅनिटरिंग हो तथा अच्छी फोटोग्राफी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में महिलाओं एवं काॅलेज छात्राओं को कार्यक्रम स्थल पर लाने-ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि पौधारोपण के लिए वन विभाग को 1.80 लाख, शिक्षा विभाग को छह लाख तथा मनरेगा को 1.20 लाख पौधों का लक्ष्य दिया गया है। वहीं अन्य विभागों एवं कार्यालयों द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान प्रत्येक ब्लाॅक द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में उप वन संरक्षक एस. शरथ बाबू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला, सर्किल ऑर्गेनाइजर जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Intensive plantation will be done in the district on Hariyali Teej, about ten lakh plants will be planted in one day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: intensive plantation, done in the district, hariyali teej, about ten lakh plants, planted in one day, bikaner, deputy forest conservator s sharath babu, chief district education officer mahendra sharma, chief medical and health officer dr rajesh gupta, deputy director of women and child development department subhash bishnoi, general manager of district industries center manju nain godara, assistant state organization commissioner of rajasthan state bharat scout guide ramjas likhala, circle organizer jaswant singh rajpurohit, district collector namrata vrishni, zila parishad sohan lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved