बीकानेर। अपनी ही पत्नी के अश्लील फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने का आरोपी को नोखा पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को एक महिला ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका विवाह चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर निवासी पूनम कुम्हार के साथ हुआ था। पति पूनम ने उसके अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद उसकी बहन की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बहन की भी फोटो इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल की। बाद में फोन पर धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकियां दी। जिस पर पुलिस ने मंगलवार रात को चौपड़ा बासी गंगाशहर निवासी पूनम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से मोबाइल बारामद कर जब्त कर लिया गया है। वहीं, पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
महिला ने दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, कमरा नंबर-122 सील
Daily Horoscope