बीकानेर। हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती ( रह0) के 55 वे उर्स
मुबारक पर शनिवार को मोहल्ला चूनगरान मदार का चौक में देग चढ़ाई गयी। देग
पर कारी शोएब हुसैन चिश्ती ने फातेहा पढ़ी। देग वितरण में नजमुदिन,
मुहम्मद नुमान, जावेद अख्तर ने सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में मुम्बई के
फ़िल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी भी शामिल हुए। उर्स के अवसर पर मोहल्ला
चूनगरान चौक, मदार का चौक, तेलीवाडा स्कूल के पास लंगर का आयोजन किया गया।
दोपहर कुरानखानी का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर चद्दर का जुलुस निकाला
गया। रात्रि में रूहानी तक़रीर का आयोजन किया गया
जिसमें सीकर के मौलाना सैय्यद सोहैल हुसैन चिश्ती आफाकी, बरेली उप्र के
मौलाना इनतजार अहमदग़ज़ाली विशेष आमंत्रित थे। उर्स का समापन रविवार की शाम कुल की रस्म से होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope