बीकानेर/हनुमानगढ़। बीकानेर रेल मंडल में हनुमानगढ़-गंगानगर के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी (4749) का इंजन शुक्रवार को चलते-चलते अचानक डिब्बों से अलग हो गया। इस हादसे में लगभग दो दर्जन यात्रियों को चोटें आईं। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हनुमानगढ़ के स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह कश्यप ने बताया कि हनुमानगढ़-गंगानगर के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी (4749) का इंजन गाड़ी के हनुमानगढ़ से रवाना होने के बाद डिब्बों से अलग हो गया। इसे जोड़कर रवाना किया गया, लेकिन जोड़कियां स्टेशन से पहले यह कपलिंग खुलने के कारण फिर अलग हो गया। यहां कपलिंग खुलते समय जोर का झटका लगा, जिससे यात्रियों को चोटें आई। हिरणांवाली के पास एक बार फिर इंजन डिब्बों से अलग हो गया।
वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में 20 यात्रियों को चोटें आईं। इनमें से 17 को तो प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया, जबकि तीन यात्रियों (प्रेमकुमार, जगदीश व हरीश) का हनुमानगढ़ के सामान्य अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope