• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संपर्क पोर्टल पर 15 दिन से कम समय में हो परिवेदनाओं का निस्तारण : जिला कलेक्टर

Grievances should be resolved in less than 15 days on Sampark Portal: District Collector - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ रवि सुरपुर ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण जनसुनवाई और रात्रि चौपाल इस तरह से आयोजित करें कि जिले की सभी 364 ग्राम पंचायत कवर हो जाएं।इससे परिवादियों का संतुष्टि स्तर भी बढ़ेगा और परिवेदनाओं के निस्तारण का समय भी कम हो सकेगा। डॉ सुरपुर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से मुखातिब थे।


संभागीय आयुक्त ने कहा कि पहले उन स्थानों पर जनसुनवाई आयोजित करें जिस ग्राम पंचायत की आबादी सर्वाधिक हो या जहां से सर्वाधिक परिवेदनाएं प्राप्त हो रही हों या ग्राम पंचायत मुख्यालय नहीं होने के बावजूद बड़ी आबादी वाला गांव है या जहां पुराने मामले सर्वाधिक हैं। उन्होने कहा कि ऐसा ना हो कि नजदीकी ग्राम पंचायत में हफ्ते में दो तीन बार अधिकारीगण जनसुनवाई कर आएं और जिला मुख्यालय से दूर किसी ग्राम पंचायत में कई महीनों बाद भी जनसुनवाई ना हो। एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार आपसी कॉर्डिनेशन से जनसुनवाई और रात्रि चौपाल का स्थान तय करेंं।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी लोकल परिवेदनाओं का करें रिव्यू

डॉ सुरपुर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी केवल बैठे नहीं रहें। जिला स्तर से किसी परिवेदना पर जवाब मांगे तो वीसी के जरिए दे दें अन्यथा विभिन्न परिवेदनाओं और अन्य लोकल समस्याओं का रिव्यू कर लें। तीन-चार घंटों का सदुपयोग करें। उन्होने कहा कि उपखंड अधिकारियों के ट्यूर और इंस्पेक्शन मामले में लूणकरणसर के अलावा किसी भी ब्लॉक की रिपोर्ट संतुष्टिपूर्ण नहीं है।

संपर्क पोर्टल पर 15 दिन से कम समय में हो परिवेदनाओं का निस्तारण

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय हर हाल में 15 दिन से कम हो। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने बज्जू में नहरी पानी चोरी की शिकायत पर संबंधित एसडीएम को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिए। बीडीओ बीकानेर को हुसंगसर में आबादी भूमि पर अतिक्रमण को सात दिन में हटाने के निर्देश दिए।

नोखा के सारुंडा गांव के एक किसान के खेत में बिना कृषि कनेक्शन के करीब ढाई लाख का बिजली बिल थमाने के मामले में जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को इसका तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा बस्ती में अवैध कब्जे को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं करने के एक मामले में जिला कलेक्टर ने एडिशनल एसपी को तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में 101 परिवेदनाएं आईं, ज्यादातर का किया मौके पर निस्तारण
जनसुनवाई में कुल 101 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का जिला कलेक्टर ने मौके पर ही निस्तारण किया। इसके अलावा सतर्कता के अंतर्गत दर्ज 9 मामलों की भी सुनवाई की।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, एडीएम सिटी मेश देव समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Grievances should be resolved in less than 15 days on Sampark Portal: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, divisional commissioner, dr ravi surpur, public hearing, night chaupal, district collector namrata vrishni, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved