• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज

Grand launch of district swimming competition - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। एमएम ग्राउंड के राजीव गांधी तरणताल पर बुधवार से दो दिवसीय जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिला तैराकी संघ की ओर से हो रही प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी और धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष जेठानंद व्यास ने कहा कि स्वस्थ भारत का विकास खेलों के विाकस और प्रतियोगिता में भाग लेकर ऊर्जा व शक्ति के संचयन से ही संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगर परिषद सभापति चतुर्भूज व्यास ने कहा कि बीकानेर में तैराकी संघ काफी सक्रिय है और यहां से काफी राष्ट्रीय स्तर के तैराक निकले हैं। राज्य तैराकी संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में सहभागिता की अपेक्षा बताई। तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों के तहत बाॅयज ग्रुप के प्रथम वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में दर्शन, गौरव और दुष्यंत पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बॉयज ग्रुप के ही दूसरे ग्रुप में 50 मीटर फ्री स्टाइल में केशव बिस्सा प्रथम, सूर्यान्स पारीक दूसरे और तीसरे स्थान पर शशांक रहे। जबकि 200 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान पर नभकेतन, दूसरे स्थान पर मयंक व विष्णु तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर बेक में रोहित, शशांक व प्रेम जोशी क्रमशः तीन स्थानों पर रहे और 50 मीटर ब्रेस्ट में सूर्यान्स, केशव और भानु तीनों स्थानों पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट में भानु, नभकेतन और माधव क्रमशः तीन स्थानों पर रहे। बॉयज ग्रुप के तीसरे ग्रुप में 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम देव बिस्सा, दूसरे स्थान पर यश ओझा और तीसरे स्थान पर चिरंजीव रहे। 100 मीटर बैक में चिराग, अगसत्य और चिरंजीव क्रमशः तीन स्थानों पर रहे तथा 50 मीटर ब्रेस्ट में प्रथम स्थान पर अगसत्य स्वामी, दूसरे स्थान पर चिराग चैहान और तीसरे स्थान पर देव बिस्सा रहे। बॉयज ग्रुप के चैथे ग्रुप में 50 मीटर ब्रेस्ट में युवराज, लवीस और मधुर तीन स्थानों पर रहे और 100 मीटर फ्री स्टाइल में मधुर स्वामी प्रथम, युवराज द्वितीय और लवीश तृतीय स्थान पर रहे। गल्र्स ग्रुप के प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान पर नैऋति और दूसरे स्थान पर यामिनी रही। दूसरे ग्रुप में 100 मीटर बैक में भजनीता प्रथम और खुशी दूसरे स्थान पर रही। 50 मीटर फ्री स्टाइल में भजनीता प्रथम, खुशी द्वितीय और अवेक्षा तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Grand launch of district swimming competition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: grand launch, district swimming competition, mm ground, rajiv gandhi tarantal, jethanand vyas, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved