• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशाखोरी के विरुद्ध काम करने वाली प्रतिभाओं को राज्यपाल मिश्र करेंगे सम्मानित

Governor Mishra will honour talents working against drug addiction - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पुलिस रेंज बीकानेर के सहयोग से शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे राजकीय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में नशे के विरुद्ध समाज की भूमिका विषयक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र होंगे।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल के आगमन, समारोह स्थल में बैठक, पेयजल, माइक, डायस प्लान और सुरक्षा सहित प्रत्येक सभी तैयारियों को देखा। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री, राजेंद्र जोशी और डॉ. तनवीर मालावत मौजूद रहे।
राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार प्रातः 11:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से प्रातः11:20 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे से विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपाल मिश्र सायं 4 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद सायं 5.35 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मानः
अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रत्नू, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के डॉ. श्रीगोपाल, अनूपगढ़ के डॉ. विजय चोरोटिया एवं डॉ. रविकांत गोयल का सम्मान किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों तथा नशा मुक्ति अभियानों का मीडिया में प्रचार-प्रसार करने के लिए सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य का सम्मान किया जाएगा। बीकानेर के मोहम्मद रफीक पठान एवं रामकेश मीणा, श्रीगंगानगर के रामविलास, बीकानेर के जय खत्री, अनूपगढ़ के कालूराम, हनुमानगढ़ के हरीश का सम्मान किया जाएगा।
इसी प्रकार बीकानेर के सुनील कुमार एवं वसीम, हनुमानगढ़ के रामेश्वर मेघवाल, सुरेंद्र धारणिया, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, श्रीगंगानगर के विक्रम ज्याणी, यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी के यश बिनावरा, रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के पूर्व डीआरआर सुरेन्द्र जोशी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के गजेंद्र सिंह, विजय कुमार श्रीमाली तथा मोहम्मद सलीम का सम्मान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Governor Mishra will honour talents working against drug addiction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, indian red cross society, police range bikaner, dialogue program, role of society, drug abuse, state veterinary and animal sciences university, chief guest, governor, state president, kalraj mishra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved