बीकानेर। गंगाशहर के कुम्हारों का मोहल्ला और सादुलगंज में शराब की दुकान खुलने के विरोध में स्थानीय महिलाओं सहित पुरुषों ने विरोध स्वरूप जिला कलेक्टर वेदप्रकाश और अतिरिक्त आयुक्त आबकारी पी.सी. मावर को दोनों ही जगहों पर शराब की दुकान नहीं खोलने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा है कि गंगाशहर में गत वर्ष शराब की दुकान खुलने के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने करीब 120 दिन तक धरना देकर आंदोलन किया था। बड़े संघर्ष के बाद आबकारी विभाग के इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया था कि वर्ष 2017-18 में यहां शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने कहा कि इस बार भी कुम्हारों के मोहल्ले में शराब की दुकान खोली गई है। अगर दुकान बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस पर अतिरिक्त आयुक्त आबकारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि 4 दिन में दुकान अन्यत्र स्थानांतरित कर दी जाएगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope