बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के बीकानेर में हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लूणकरनसर में किसान मौसम बदलने से परेशान है। कस्बे में बुधवार रात तेज बारिश हुई। वहीं जिले में शुक्रवार तक अनेक क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद बनी हुई है। खेतों में खड़ी फसल पहले ओलावृष्टि से खराब हो चुकी है, अब बारिश से भी नुकसान होना तय माना जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लूणकरनसर क्षेत्र में बुधवार शाम को मौसम ने पलटा खाया। देर रात तक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। नेशनल हाइवे पर बारिश की रफ्तार ने वाहनों की रफ्तार को रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले गत शुक्रवार को क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था। अगले दो दिन में फिर बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम में परिवर्तन से गर्मी का अहसास तो कम हुआ है। शाम से ही हवा में ठंडक का अहसास होता रहा।
मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह चेतावनी दी कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 मार्च रात से ही पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी का असर बीकानेर के लूणकरनसर, महाजन, अरजनसर क्षेत्र में देखने को मिला।
30 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक रहने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।
हरिद्वार पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत, पहलवानों से लिए मेडल, पांच दिन का समय मांगा
लव जिहाद के खिलाफ बजरंग दल बनाएगा रोमियो स्क्वाड तो भाजपा चलाएगी अभियान
तृणमूल के दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने का बेवजह मुद्दा बना रही कांग्रेस : ममता
Daily Horoscope