• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऊर्जा मंत्री ने हॉल और आईसीटी लैब का किया उद्घाटन

Energy Minister inaugurated the hall and ICT lab - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया पतावतान में नाबार्ड आरआईओएफ और राज्य मद से 30.42 लाख रुपए की लागत से बने दो हॉल मय बरामदा और मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत तैयार आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लैब का शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का पाठ्यक्रम से एकीकरण होने पर छात्रों की उपलब्धियों पर बहुत ही सकारात्मक और महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। खासकर गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में ज्ञान- समझ, व्यावहारिक कौशल और प्रस्तुति कौशल के संदर्भ में यह महत्वपूर्ण साबित हुआ है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शैक्षिक प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि कंप्यूटर की सहायता से शिक्षण को और बेहतर बनाने की दिशा में यह उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में आई सी टी लैब राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) का एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विकास की आवश्यकताओं पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी को देखते हुए समग्र शिक्षा के तहत तीन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष और तैयार करवाएं जाएं।
ऊर्जा मंत्री को खारिया पातावतान में बिजली की समस्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि गांव की बिजली संबंधित समस्या का समाधान आज ही किया जाए। साथ ही उन्होंने घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए राज्य में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। भर्ती होने पर विद्यालयों में शिक्षक लगाए जायेंगे।
झंवर लाल सेठिया ने विद्यालय को 200 टैबल कुर्सी देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानंद सेवग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत मूल सिंह भाटी, रुपाराम, तहसीलदार हदां सुभाष मीना, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, उदट सरपंच हीरालाल मेघवाल, सूबेदार बिशन सिंह भाटी, भवानी शंकर, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Energy Minister inaugurated the hall and ICT lab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, energy minister bhanwar singh bhati, ict lab, inaugurated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved