बीकानेर। शहर के आठ वरिष्ठ नागरिकों ने बुधवार को एक साथ देहदान का संकल्प लेकर मिसाल कायम की है। इस क्षण के साक्षी बने प्रत्येक व्यक्ति ने इसे अनुकरणीय पहल बताया।
अवसर था शास्त्री नगर के रावत अस्पताल में आयोजित देहदान संकल्प समारोह का। जहां वरिष्ठ नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रावत एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना रावत, उनके पिता रामकिशोर एवं माता रतन रावत, एस. एस. भार्गव एवं उनकी धर्मपत्नी वीना भार्गव तथा नरेन्द्र गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी आभा गुप्ता ने देहदान का संकल्प लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर सरंचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि चारों दम्पतियों द्वारा लिया गया निर्णय आमजन के लिए मिसाल है। इससे मेडिकल रिसर्च के विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक मर्यादाओं के चलते आमजन का देहदान के प्रति झुकाव कम है। मेडिकल कॉलेज द्वारा समय-समय पर इसके प्रति जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक कुल 29 लोगों ने देहदान किया है। इनमें 24 पुरुष एवं 5 महिलाएं हैं।
डॉ. राकेश रावत ने कहा कि बड़े शहरों में देहदान के प्रति जागृति है, लेकिन राजस्थान में आमजन में इसके प्रति जागरूकता कम है। उन्होंने कहा कि देहदान करना, एक पुनीत कार्य है। अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए संकल्प लेना चाहिए। डॉ. एस.एन. हर्ष ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान रामकिशोर रावत, डी.पी. पचीसिया मंच पर मौजूद थे। इस अवसर पर उमाशंकर आचार्य, नरेश मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी. शर्मा ने किया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope