• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा मंत्री ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेश देती पतंगों का किया वितरण

Education Minister distributed kites giving message against social evils - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को बाल विवाह, नशाखोरी सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेशपरक पतंगों का वितरण किया। यह पतंगें सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी तथा प्रणाम सोनी द्वारा तैयार की गई हैं। विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर में नगर स्थापना दिवस के अवसर पर पतंगें उड़ाने की समृद्ध परंपरा है। इन पतंगों के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम, जल बचत, चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करने के साथ पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और शिक्षा के प्रति चेतना जगाने वाले संदेश दिए जाएं, तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पतंगें जागरूकता का बेहतर माध्यम बनते हैं। इनके माध्यम से जागरूकता के यह संदेश गली-मोहल्ले तक पहुंचते हैं और आमजन में चेतना जगाते हैं। कलाकार भूरमल सोनी ने बताया कि सामाजिक जागरूक सामाजिक जागरूकता से जुड़े संदेशों वाली ग्यारह सौ पतंगें तैयार की गई हैं। यह पतंगें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पतंगें वितरित करने कार्यक्रम लगभग दो दशक से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर जयंती से पतंग वितरण प्रारंभ किया गया है। अनुसूचित जाति के मोहल्लों में प्राथमिकता से इनका वितरण किया जाएगा।
चाइनीज मांझा का नहीं करें उपयोग
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर इससे जुड़े आदेश जारी किए जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि इन आदेशों की पालना करें, जिससे किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाएं भी इस कार्य के लिए आगे आएं।
इस दौरान सत्तू भाई पतंग वाला, शेखर रंगा, रविंद्र जोशी, राजकुमार पांड्या, पेंटर घनश्याम स्वामी, मुकेश, तेजस, नवनिधि, ध्रुव, नरसिंह दास, राम लक्ष्मण, नवीन तथा संपत लाल तंवर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Education Minister distributed kites giving message against social evils
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, education minister, dr bk d kalla, child marriage, drug addiction, social evils, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved