- साफ सफाई और सघन पौधारोपण के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई, बुनियादी सुविधाएं विकसित करने और सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त ने सोमवार को रीको और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया।
विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ रीको इस क्षेत्र नाली, सड़क, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाओं का विकास करें।
उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की आवश्यकता है इसके लिए संबंधित एजेंसियों को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ मिलकर सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के मद्देनजर यहां व्यापक तौर पर पौधारोपण किया जाए, जिससे क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट डेवलप किया जा सके। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope