बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे सादूल कल्ब क्रिकेट मैदान में चल रही जिला स्तरीय U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में बीकानेर रॉयल ने जेएमडीवीसी को 4 विकेट से और डीडीसीसी ने विवेकांनद को 29 रनों से हराया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि जेएमडीवीसी पहले खेलते हुए 25 ओवर 93 रन बनाए। जिसमें धुर्व ने 15 व अनमोल ने 14 रन बनाए। बीकानेर रॉयल के मयंक स्वामी ने 3 विकेट लिए। लक्षय का पीछा करती बीकानेर रॉयल 26 ओवर मे 6 विकेट पर 95 रन बनाए। जिसमें नारायण 17 रन, अंकित 17 रन, देव ने 16 रन बनाए। जेएमडीवी के रोनक, प्रकाश, रवि, अनमोल, ओजस सभी ने एक एक विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे मैच में डीडीसीसी 30 और में 5 विकेट पर 180 रन बनाए विवेकानंद की टीम पीछा करती 30 ओवर मे 6 विकेट पर 151 रन बना सकी जेतस कल्याणी ने 61 रन व सदीप ने 27 रन बनाए। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि गुरुवार को सभी लीग मैच समाप्ति के बाद कल शुक्रवार को पहला सेमी फाइनल मैच कृष्णा स्पोर्टस व रेस्ट ऑफ बीकानेर के मध्य खैला जाएगा।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, धारा 163 लागू
देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत बन गई : अमित शाह
Daily Horoscope