बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड के 26 वें स्थापना दिवस पर जारी स्टीकर (फ्लैग) का विमोचन किया एंव शुभकामनाएं दी । जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू ने बताया की जिला ट्रेनर जसनप्रीत कौर, सूरज गोस्वामी ने स्टीकर का विमोचन करवाया, जिला ट्रेनर जसनप्रीत कौर ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में चल रही स्काउटिंग की गतिविधियों पर जानकारी ली और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की। जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू ने बताया की हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स संगठन को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा पलैग विक्रय/वितरण योजना प्रारम्भ कर रू. 10/- प्रति स्टीकर मुल्य का स्काउट/गाइड स्टीकर (पलैग) जारी किया गया है, जिसकी प्राप्त राशि से राज्य मुख्यालय, उदयपुर राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली पर एक आरक्षित कोष तैयार किया जा रहा है । जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं में जैसे- भूकम्प, बाढ़, अग्निकाण्ड दुर्घटना इत्यादि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए किया जायेगा । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope