बीकानेर। हेडलाइट में आई खराबी के कारण राष्ट्रीय महिला रेसिंग और रैली चेम्पियन ऐश्वर्या पिस्साई का डेजर्ट स्टॉॅर्म-2018 रैली में सफर खत्म हो गया है। उन पर 100 घंटों की पेनाल्टी लगी थी जिसके कारण सप्ताह भर तक चलने वाली क्रॉस कंट्री रैली से वह बाहर हो गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीवीएस रेसिंग टीम की ऐश्वर्या उन 11 रेसरों में शामिल हैं जो सोमवार को रिटायर हो गए।
ऐश्वर्या ने कहा, "मैं दिन के पहले चरण में अच्छा जा रही थी और अच्छी लय में थी। मैं कुछ बाइकों को पीछे भी छोड़ा और काफी आत्मविश्वास महसूस कर रही थी, लेकिन हेडलाइट की समस्या ने मुझे अगले दौर में जाने से रोक दिया।"
उन्होंने कहा, "मैं पहली बार रात का चरण कर रही थी और यह मेरे लिए नया अनुभव रहा। अचानक हेडलाइट की समस्या आ गई। मैं अंधेरे में फंस गई थी, लेकिन मैं बाकी बाइकों के पीछे चल रही थी। इसके बाद में में फंस गई।"
--आईएएनएस
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope