बीकानेर । अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में शनिवार को मॉर्डेनाइजेशन विषय पर आयोजित डिबेट कॉम्पिटिशन में लक्की जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कॉम्पिटिशन के दौरान दुनियाभर में टेक्नोलॉजी व सोशल लेवल पर आ रहे मॉर्डेनाइजेशन पर स्टूडेंट्स ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में इंग्लिश गुरु किशोर राजपुरोहित और एमएस कॉलेज के व्याख्याता अविनाश जोधा उपस्थित रहे। कॉम्पिटिशन में विधि व्यास दूसरे नंबर पर और आस्था बिश्नोई तीसरे स्थान पर रही। अंश सुथार और दीक्षा चंदेलिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर राजपुरोहित ने कहा कि मॉर्डन का आशय ये नहीं है कि सब गलत ही हो रहा है, ये भी नहीं है कि सब अच्छा हाे रहा है। हमें मॉर्डेनाइजेशन के सही मुद्दों को पकड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जिस उम्र के बच्चे इस तरह के कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले रहे हैं, वो सराहनीय है। इंग्लिश लेक्चरर अविनाश जोधा ने कहा कि डिबेट कॉम्पिटिशन स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व को निखारने का सबसे बड़ा माध्यम है। कॉलेज व युनिवर्सिटी स्तर पर डिबेट कॉम्पिटिशन के अपने अनुभव भी सुनाएं। स्कूल निदेशक सेनुका हर्ष ने कहा कि हम स्टूडेंट्स को सिर्फ रटाना नहीं चाहते, बल्कि उन्हें दुनिया के हर मुद्दे से रूबरू करवाना चाहते हैं। स्कूल प्रिंसिपल हेमा क्वात्रा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मानसी शर्मा और सविता जोशी ने किया।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope