• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीपावली की रात बीकानेर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति

Dangerous pollution in Jodhpur-Bikaner on Diwali night, some relief in Jaipur due to sunshine in the morning - Bikaner News in Hindi

बीकानेर | दीपावली की रात का जश्न जहां रोशनी और रंगों से भरपूर होता है, वहीं इस बार का जश्न प्रदूषण के गंभीर खतरे के साए में रहा। राजस्थान के शहरों में इस त्योहार के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी देखी गई। जोधपुर और बीकानेर में हालात सबसे गंभीर रहे, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक पहुंच गया। जयपुर, अजमेर, भरतपुर, और उदयपुर जैसे शहरों में भी AQI का स्तर 400 से ऊपर रहा, जो वायु गुणवत्ता के लिहाज से "गंभीर" श्रेणी में आता है।

जोधपुर-बीकानेर की जहरीली हवा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जोधपुर और बीकानेर में दीपावली की रात AQI 500 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जिससे इन शहरों में रहने वाले लोगों की सेहत को बड़ा खतरा हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे उच्च स्तर का प्रदूषण विशेष रूप से दिल के मरीजों और फेफड़ों की बीमारी (COPD) से ग्रसित लोगों के लिए अत्यंत हानिकारक है।
सुबह धूप से प्रदूषण में थोड़ी कमी
हालांकि, सुबह के समय मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने के कारण कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी देखी गई। जयपुर में रात को AQI लेवल 376 था, जो सुबह तक घटकर 244 हो गया। जयपुर के आदर्श नगर, राजापार्क, ट्रांसपोर्ट नगर जैसे क्षेत्रों में AQI लेवल सुबह 181 रहा, जबकि मानसरोवर और अजमेर रोड के आसपास 270 तक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर विशेषज्ञों की चेतावनी
प्रदूषण विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहार के इस मौसम में पटाखों के अत्यधिक इस्तेमाल और वाहनों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो जाता है। लंबे समय तक ऐसे स्तर के प्रदूषण में रहने से फेफड़ों की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
सरकार और पर्यावरण संस्थाओं के प्रयासों के बावजूद दीपावली के दौरान प्रदूषण की समस्या हर साल विकराल रूप ले रही है। यह समय है कि लोग खुद भी सजग हों और इस ओर कदम उठाएं ताकि आने वाले वर्षों में यह समस्या हल हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dangerous pollution in Jodhpur-Bikaner on Diwali night, some relief in Jaipur due to sunshine in the morning
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dangerous, pollution, jodhpur-bikaner, diwali night, relief, jaipur, sunshine, morning, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, jodhpur news khas khabar, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved