• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ली क्लास, दीपावली से पहले ठीक करने के निर्देश

Collector takes class of PWD officials regarding damaged roads, instructs them to repair them before Diwali - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले भर की सड़कों को लेकर शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। शाम 4.30 बजे शुरू हुई बैठक रात 8 बजे समाप्त हुई। करीब साढ़े 3 घंटे चली मैराथन बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा, एमपी-एमएलए लैड, डीएमएफटी, विधानसभा वाइज 15-15 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले भर की क्षतिग्रस्त सड़कों को दिवाली से पहले जल्द से जल्द ठीक कर आमजन को राहत प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। साथ ही कहा कि अब बारिश भी खत्म हो चुकी है, अब कोई बहाना नहीं चलेगा। अगर प्रोग्रेस कम दिखी तो संबंधित अधिकारी को सीधे चार्जशीट दी जाएगी। अत्यधिक ठंड शुरू होने से पहले अधिकतम सड़कों का कार्य पूर्ण कर लें। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहन लाल ने एमपी-एमएलए लैड व डीएमएफटी से बनने वाली सड़कों और अधीक्षण अभियंता ओ पी मण्डार ने बजट घोषणा 24-25 और 25-26 , विधानसभा वाइज 15-15 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़कों को लेकर जिला कलेक्टर को विस्तृत जानकारी दी। बीकानेर शहर की सड़कों को लेकर अधिशासी अभियंता विमल गहलोत और सहायक अभियंता विक्रम बिश्नोई ने जिला कलेक्टर को बताया कि बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ यानी कुल 30 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 30 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर में बनने वाली कुल 138 सड़कों में से 12 बड़ी सड़कों के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जनवरी 2026 तक सभी 138 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिए जाएगा। सहायक अभियंता विक्रम बिश्नोई ने बताया कि जिन 12 सड़कों के कार्य शुरू किए जा चुके हैं उनमें नागणेची मंदिर से शनि मंदिर तक, गोकुल धाम के पास, लेघा बाड़ी से सुजानदेसर तक श्रीरामसर रोड़, जैसलमेर रोड़ पर विश्वकर्मा कॉलोनी, वल्लभ गार्डन से घड़सीसर आरयूबी तक, गंगाशहर में गांधी चौक के पास, जैन स्कूल से आचार्यों की बगीची तक, माणक गेस्ट हाउस के पास सीडी वर्क, गृह विज्ञान स्कूल से आरसीपी शमशान भवन तक इत्यादि सड़कों का निर्माण कार्य जल्द तेज गति से चल रहा है। जल्द पूर्ण होगा। इसके अलावा एलएसजी के 2 करोड़ फंड से सेल्स टैक्स कार्यालय के पास सीसी सड़क समेत कई कार्य करवाए जा रहे हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता मण्डार ने बताया कि कोटगेट और सांखला फाटक को लेकर टेंडर किए जा चुके हैं। जयपुर अप्रूवल के लिए भेजे हुए हैं। इस बार टेंडर की रेट 28 फीसदी ज्यादा आई है। पिछली बार 30 फीसदी ज्यादा आई थी। इसी प्रकार नागणेची मंदिर के सामने 40 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी की लागत भी बढकर 52 करोड़़ हो गई है। इसमें आरओबी के पास एक अंडरपास भी बनेगा। मण्डार ने बताया कि जिले में सड़कों के पेचवर्क का कार्य इसी महीने के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही अन्य मद में बनने वाली अधिकतम सड़कों के कार्य दिसंबर से पहले द्रुत गति से करते हुए पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल, एसई पीडब्ल्यूडी ओपी मण्डार, अधिशासी अभियंता विमल गहलोत (नगर खंड), मनोज दुबे (नोखा खंड), एमपी सिंह (जिला खंड द्वितीय), सहायक अभियंता विक्रम बिश्नोई (बीकानेर शहर), संजू शेखावत (जिला खंड प्रथम), पृथ्वीराज सारस्वत (नोखा), राकेश आर्य (पूगल), हेमंत सीलू (कोलायत), भैराराम गोदारा (बज्जू), मनोज गोदारा (गोड़ू), मोइन तस्लीम कोहरी (नोखा), सन्नी गोयल (खाजूवाला), विनोद तंवर (नगर खंड मेडिकल), नीरज गोदारा (लूणकरणसर), राजूराम तिलानिया ( दंतोर) उपस्थि्त रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector takes class of PWD officials regarding damaged roads, instructs them to repair them before Diwali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, district collector, ias namrata vrishni, pwd officials, district roads, budget announcement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved