बीकानेर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में रविवारीय जिनालय पूजा के तहत रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे गंगाशहर रोड पर स्थित श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ बगीची के भगवान श्री आदिनाथ के मंदिर में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों व उनके अभिभावकों की ओर से भक्ति गीतों के साथ स्नात्र पूजा की गई।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा, रविवारीय पूजा के समन्वयक पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व मेंं सर्दी के बावजूद श्री पार्श्वचन्द्र गच्छ के सचिव प्रताप रामपुरिया व संघ के सदस्यों, बच्चों व उनके अभिभावकों ने भक्ति गीतों के साथ जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक के साथ स्नात्र पूजा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्नात्र पूजा में शामिल बच्चों व उनके अभिभावकों का भंवर लाल, खूबचंद सुराणा, धनराज, सुरेन्द्र व महेन्द्र नाहटा, राजेन्द्र्र, कृष्ण लूणिया, भीखमचंद नाहटा, लाभचंद पारस बोथरा, बंशीलाल, प्रमोद गुलगुलिया व श्री पार्श्वचन्द सूरि गच्छ ट्रस्ट व कमला देवी माणक चंद जैन परिवार की ओर से प्रभावना व यात्रा सेवा कर अभिनंदन किया गया।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope