बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज बीकानेर में कमला देवी शर्मा का शाल, माला, श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेटकर शतायु सम्मान किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा आज से 80 साल पहले यानी अंग्रेजी दासता के वक्त भी अपनी पढ़ाई को लेकर सजग कमला देवी ने आजादी के बाद लड़कियों को महिलाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। पढ़ने के प्रति रुचि रखने वाली बालिकाओं को जो की सामाजिक मर्यादाओं की जंजीरों में जबरन जकड़ी जाती उन बालिकाओं को वे उस वक्त चुप चुप कर पढ़ाने का कार्य करती जो की एक मिसाल है।
वरिष्ठ समाजसेवी पुरषोत्तम सेवक ने कहा कमला देवी जी आज भी इतनी वृद्ध हो जाने के बाद भी अपने पास आने वाली सभी समस्याओं का निदान देती है। आने वाले इनसे प्रेरित होकर जाते है।
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने कहा की कमला देवी और इनके पति दोनो की समाज के साथ साथ अन्य समाज में भी मिसाल दी जाती है। एडवेंचर से जुड़े सचिव आर के शर्मा ने कहा की कमला देवी शर्मा फिलहाल पिछले 5 महीनो से थोड़ा तबियत नरमी के कारण मिलना जुलना कम कर रखा है। वरना इनकी मंडली में 80 साल से लेकर 8 साल तक के सदस्य शामिल है।
युवा योग गुरु मनोज शर्मा ने संचालन करते हुए कमला देवी के जीवन पर विस्तार से बाते बताई। आभार शहर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने जताया।
इस अवसर पर एडवोकेट जितेंद्र भोजक, खुशबू शर्मा, एडवोकेट स्वेता कौशिक, मंजू देवी, श्यामसुंदर शर्मा, पूनम, प्राची, खुश, नताशा सहित गणमान्य जन मौजूद थे।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope