• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऊंट महोत्सव-2024 : रेतीले धोरों में ऊंट और घुड़ दौड़ देखने उमड़ा सैलानियों का हुजूम, ऊंटों ने दिखाए करतब

Camel Mahotsav-2024: Crowds of tourists gathered to watch camel and horse racing in the sandy dunes, camels showed tricks. - Bikaner News in Hindi

-ऊंट दूध से बने उत्पादों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र, विभिन्न प्रतियोगिताओं और फोक नाइट 'सन्स ऑफ सॉयल' का हुआ आयोजन जयपुर/बीकानेर। बीकानेर में चल रहे ऊंट महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस महोत्सव को देखने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी एनआरसीसी पहुंचे। इस वर्ष पहली बार इस महोत्सव में घोड़ों की दौड़ भी आयोजित की गई, साथ ही रेतीले धोरों में ऊंट और घोड़ों की दौड़ देखने के लिए सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। महोत्सव को लेकर विदेशी पर्यटकों में भी काफी उत्साह देखा गया।
ऊंटों ने दिखाए करतब, ऊंट दूध से बने उत्पादों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

ऊंट महोत्सव में राजस्थानी लोक धुन पर ऊंटों की लंबी कूद और नृत्य ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऊंट साज सज्जा, फर कटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया। सजे धजे ऊंट और फर कटिंग कर ऊंटों पर बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। लोगों में ऊंट सवारी के साथ-साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देख गया, एनआरसीसी की ओर से ऊंट के दूध से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। लोग ऊंट के दूध से बनी आइसक्रीम, कॉफी का आनंद लेते नजर आए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं और फोक नाइट 'सन्स ऑफ सॉयल' का हुआ आयोजन

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आइकन्स ऑफ बीकानेर के तहत पारंपरिक रंग बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने मिस्टर बीकानेर, मिस मरवण, मिसेज बीकाणा सहित ढोला-मरवण प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, साथ ही सैलानियों को राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने मिसेज बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, साथ ही शाम को फोक नाइट सन्स ऑफ सॉयल का आयोजन हुआ। राजस्थानी लोक गीत लोक धुनों से सजे इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों सहित अन्य राज्य के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Camel Mahotsav-2024: Crowds of tourists gathered to watch camel and horse racing in the sandy dunes, camels showed tricks.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, bikaner, camel festival, national camel research center\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved