बीकानेर। प्रगतिशील मेघवाल समाज संस्था की ओर से खतूरिया कॉलोनी में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार का संदेश एवं बाबा साहेब की शिक्षाओं का अनुसरण करने का अह्वान किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद जमुना बारूपाल ने कहा कि हमें जीवन में बाबा साहेब के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। बारूपाल ने कहा कि हमें महिला शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा से समाज से तीन स्तरीय लाभ मिलेगा। बारूपाल ने बाबा साहेब के सम्मान में काव्य रचना भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खाजूवाला विधायक एवं संसदीय सचिव डा. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए स्किल डवलपमेन्ट पर ध्यान देना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि हर पंचायत में सीनीयर हायर सैकंडरी स्कूलें खुलने से समाज के सभी वर्गो को लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. सीताराम गोठवाल ने समाज के विकास के लिए अपनी आय का हिस्सा अर्पित करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि चूरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने कहा कि हमें समाज के विकास के लिए व्यवहारिक शिक्षा को अपनाना होगा। विशिष्ट अतिथि कर्नल श्रीराम किलानिया ने कहा कि समाज को व्यापारिक क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. पी.के. बेरवाल ने कहा कि बालक बालिकाओं को समुचित शिक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम में इगानप के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरडा ने समाज के प्रति संवेदनशीलता से काम करने की अपील की।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope