• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जन्म शताब्दी समारोह : व्यंग्यकार मालीराम शर्मा की सर्जना पर केन्द्रित समारोह 22 को, 4 पुस्तकों का होगा लोकार्पण

Birth Centenary Celebration: Celebration centered on the creation of satirist Maliram Sharma on 22nd, 4 books will be released - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। हिन्दी-राजस्थानी के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार स्मृतिशेष मालीराम शर्मा का जन्म शताब्दी समारोह 22 को गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस में आयोजित होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए समारोह के समन्वयक कैलाश शर्मा ने बताया कि व्यंग्यकार-स्तम्भकार को समर्पित यह आयोजन दो सत्रों में आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बाबू खांडा के मुख्य आतिथ्य और प्रगतिशील कवि श्याम महर्षि की अध्यक्षता में उद्घाटन एवं सृजन लोकार्पण का सत्र आहूत होगा, जिसका उद्घाटन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ शिक्षाविद समालोचक डॉ. उमाकांत गुप्त मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्रीमालीराम शर्मा की चार सद्य प्रकाशित कृतियों सफरनामा, यादों के दायरे, अश्वमेघी रचनाएं और काकभुशुण्डि ने कहा, का लोकार्पण होगा, जिन पर कोटा की समालोचक डॉ. अनिता वर्मा और जयपुर के व्यंग्यकार डॉ. अजय अनुरागी पत्रवाचन के माध्यम से समीक्षात्मक टिप्पणी करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार रवि पुरोहित के संयोजन में होने वाले इस सत्र के स्वागताध्यक्ष जयपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. चतुर्भुज गौड़ होंगे। अपराह्न 2.30 बजे वरिष्ठ लेखिका और संपादिका डॉ. जयश्री शर्मा, जयपुर की अध्यक्षता और वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य के मुख्य आतिथ्य में मालीराम शर्मा सृजन-विमर्श और समारोह सत्र प्रारम्भ होगा। शिक्षाविद ऋचा भारद्वाज के संचालन में होने वाले इस सत्र में आलोक श्रीवास्तव, विनोद जोशी, जयपुर, प्रतिष्ठित व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा और साहित्यकार राजेन्द्र जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देंगे।
मालीराम शर्मा जन्म शताब्दी समारोह समिति, बीकानेर और अपर्णा प्रकाशन, जेलवेल, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य इस समारोह में देश-भर से शताधिक शिक्षाविद्, साहित्यकार, चिंतक, लोक कला मर्मज्ञ और लेखक भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birth Centenary Celebration: Celebration centered on the creation of satirist Maliram Sharma on 22nd, 4 books will be released
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birth centenary celebration, celebration, बीकानेर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved