• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य सरकार प्रभावी तरीके से अवैध खनन रोकने के लिए प्रयत्नशील : खान राज्य मंत्री

bikaner news : State Government will effectively try to stop illegal mining in rajasthan : Minister of State for Mines - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा ने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के प्रभावी प्रयास किए हैं। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को भूमि सुधार के लिए जिप्सम के पट्टे जारी करने से भी अवैध खनन रुका है।

खान राज्य मंत्री सदन में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर में पिछली सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन के 948 मामलों में एफआईआर दर्ज कर 2.68 करोड़ का जुर्माना वसूला गया था, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1103 एफआईआर दर्ज कर 4.10 करोड़ का जुर्माना वसूल किया गया है। बीकानेर शहर में भी 649 एफआईआर दर्ज कर 1.92 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

टीटी ने कहा कि खनन सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी (डीएमएफटी) को प्रस्ताव दिए जा सकते हैं। बीकानेर में लगभग 9 करोड़ रुपए के खनन सड़क निर्माण के कार्य करवाए जा सकते हैं। डीएमएफटी ये प्रस्ताव गवर्निंग काउंसिल को भेजती है, जो एक करोड़ रुपए तक के कार्य अनुमोदित करती है। इससे अधिक राशि के कार्य विभाग में उच्च स्तर पर स्वीकृत किए जाते हैं।

इससे पहले विधायक भंवरसिंह के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए खान राज्य मंत्री ने कहा कि यह सही है कि बीकानेर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोलायत के विभिन्न गांवों में क्ले, बजरी, कंकर, मोर्रम, लिग्नाइट व जिप्सम का खनन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले की तहसील कोलायत एवं बीकानेर क्षेत्र में खनिज के निर्गमन से रॉयल्टी के रूप में राजस्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने गत चार वर्षों में उपरोक्त दोनों तहसीलों से वर्षवार प्राप्त आय का विवरण सदन के पटल पर रखा।

टीटी ने कहा कि खनन क्षेत्र के गांवों की सड़कें खनिज एवं अन्य वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त होती हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में कोलायत एवं बीकानेर तहसीलों के खनन क्षेत्रों की पांच खनन सड़कों का नवीनीकरण करवाया गया। इनमें जेडी मगरा से बंधाला की 7 किलोमीटर, देशनोक से जेगला की 9 किलोमीटर, रणजीतपुरा ओसिया वाया कोलायत-गोडू-पांचू रोड की 14 किलोमीटर, बीकानेर से झझू की 4 किलोमीटर और आरडी 837 से 3 बीएलएम मानकासर की 10 किलोमीटर की सड़क सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त वर्तमान में तहसील कोलायत में चानी ग्राम से एनएच 15 तक 4 किलोमीटर खनन सडक निर्माण के लिए प्रस्ताव डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी के अनुमोदन के बाद गवर्निंग काउंसिल के अनुमोदन के लिए विचाराधीन हैं।

खान राज्य मंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में खनन क्षेत्र की 118 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य करवाया गया अथवा वर्तमान में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि अन्य सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव डी.एम.एफ.टी. की गवर्निंग काउंसिल एवं मैनेजिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होता है तो नियमानुसार अनुमोदन एवं स्वीकृति होने पर नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bikaner news : State Government will effectively try to stop illegal mining in rajasthan : Minister of State for Mines
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner news, rajasthan government, illegal mining in rajasthan, minister of state for mines surender pal singh tt, surender pal singh tt, bikaner hindi news, bikaner latest news, rajasthan hindi news, rajasthan assembly, rajasthan assembly session 2018, राजस्थान विधानसभा, राजस्थान विधानसभा सत्र 2018, बीकानेर समाचार, राजस्थान समाचार, खान विभाग राजस्थान, राजस्थान में अवैध खनन, खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved