• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में बीकानेर प्रदेश के टॉप पांच जिलों में शामिल

Bikaner is included in the top five districts of the state in adding the names of new voters - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। नए मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने में बीकानेर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। यह आवेदन 9 नवंबर से 20 दिसंबर के तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राप्त किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस दौरान जिले को 17 वर्ष प्लस तथा 18 वर्ष प्लस आयु वर्ग में कुल 1 लाख 45 हजार 122 नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य मिला। इस दौरान जिले की सातों विधानसभा द्वारा 1 लाख 2 हजार 267 नए आवेदन प्राप्त किए गए। इस प्रकार जिलेे ने 70.46 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। इस सूची में 77.01% उपलब्धि के साथ नागौर पहले नंबर पर रहा। बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग में जिले को 86 हजार 720 नए नाम जोड़ने का लक्ष्य मिला इसके विरुद्ध 86 हजार 402 नए आवेदन किए गए। इस प्रकार इस वर्ग में जिले ने 99. 63 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

खाजूवाला रहा पहले स्थान पर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 17 प्लस आयु वर्ग में खाजूवाला ने सर्वाधिक 86 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ने 79, नोखा ने 78 तथा लूणकरणसर ने 74 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं 18 प्लस आयु वर्ग में भी 122.60 प्रतिशत उपलब्धि के साथ खाजूवाला पहले, 112.17 प्रतिशत के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे तथा 108.97 प्रतिशत उपलब्धि के साथ नोखा तीसरे स्थान पर रहा।

प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया प्रयास

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि एसएसआर के दौरान प्रत्येक वर्ग के वंचित तक पहुंचने का प्रयास किया गया। जिले की स्वीप कार्ययोजना तैयार करते हुए युवाओं, वृद्धजनों, विशेष योग्यजनों और ट्रांसजेंडर्स को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शत-प्रतिशत नामांकन करने वाले बीएलओ का सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bikaner is included in the top five districts of the state in adding the names of new voters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, topfivedistricts, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved